खनियाधाना। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के नंदीश्वर आवासीय विद्यालय से आ रही है जहाँ स्कूल के हॉस्टल में ही दसवीं के छात्र ने लगा कर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस मामले जी जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार प्रांजल जैन उम्र 17 साल निवासी टीकमगढ़ खनियाधाना की नन्दीश्वर हॉस्टल के कमरे में अपने सहपाठी के साथ रहता। उक्त छात्र 4 वर्ष से हॉस्टल में रहकर कर पढ़ाई कर रहा था।
बताया जा रहा है उक्त छात्र का किसी से अपेयर चल रहा था। जिसके चलते होस्टल प्रवंधन छात्र को पहले भी बाहर कर चुका था। परंतु आज छात्र ने अपने ही कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब आत्महत्या का क्या कारण रहा यह जांच के बाद ही स्पष्ठ हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।