कोलारस। जिले के कोलारस नगर के मानीपुरा में अनाज मंडी गेट के सामने गुरूवार की रात्रि करीब 08:30 बजे के आस-पास शराब के नशे में धुत्त एक युवक शराब के नशे में धुत्त एक ट्रॉली में जा भिड़ा। जिससे युबक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ युवक की गंभीर हालात को देखते हुए युवक की जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार तूफान पुत्र मलखान सिंह लोधी निवासी ग्राम काजीखेडी उम्र करीब 35 वर्ष जोकि शराब के नशे में धुत्त था जिसने बाईक से टेक्टर ट्रॉली से जा टकराया जिससे कोलारस से गुजर रही। एनएचएआई की एम्बुलेंस रोड पर घायल तूफान को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सिर एवं हाथ में गंभीर चौटे होने के कारण जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।