शिवपुरी। थाने में 420 के अपराध निराकरण और दस्तावेजों का रखरखाव सही ढंग से करने के एडीजीपी ग्वालियर रेंज राजाबाबू सिंह ने निर्देश दिए है। उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को देहात,कोतवाली और नरवर थाने के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान -देहात और नरवर थाना कार्यप्रणाली पर अप्रसन्नता जताई और कोतवाली की वह सराहना कर गए।
जिले में उनका तीन दिनी भ्रमण के दौरान मंगलवार को वह सबसे पहले कोतवाली थाना पहुंचे जहां उन्होंने परिसर में साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उच्चकोटि रख-रखाव हेतु थाना प्रभारी कोतवाली की प्रशंसा की।
बाद एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी, थाना देहात तथा थाना नरवर का निरीक्षण किया जिसमें थाना देहात और नरवर को दस्तावेजों के रखरखाव करने की समझाइश दी। इसके साथ ही थानों में 420 के अपराधों के निराकरण तथा जब्त वाहनों के डिस्पोजल की कार्रवाई करने के दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान उनके साथ निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी उपस्थित थे। वहीं नरवर पनघटा के नवोदय विद्यालय में वह गए जहां उन्होंने बच्चों से रूबरू होकर उनको पर्यावरण के प्रति सजग रहने तथा पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाकर उसके महत्व बारे में भी समझाया।
जिले में उनका तीन दिनी भ्रमण के दौरान मंगलवार को वह सबसे पहले कोतवाली थाना पहुंचे जहां उन्होंने परिसर में साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उच्चकोटि रख-रखाव हेतु थाना प्रभारी कोतवाली की प्रशंसा की।
बाद एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी, थाना देहात तथा थाना नरवर का निरीक्षण किया जिसमें थाना देहात और नरवर को दस्तावेजों के रखरखाव करने की समझाइश दी। इसके साथ ही थानों में 420 के अपराधों के निराकरण तथा जब्त वाहनों के डिस्पोजल की कार्रवाई करने के दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान उनके साथ निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी उपस्थित थे। वहीं नरवर पनघटा के नवोदय विद्यालय में वह गए जहां उन्होंने बच्चों से रूबरू होकर उनको पर्यावरण के प्रति सजग रहने तथा पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाकर उसके महत्व बारे में भी समझाया।