VIJAYA BANK के मेनेजर के खाते से ONLINE शॉपिंग करने बाले दबौचे,आम जनता की लूट का कुछ नहीं

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज एक बैंक कर्मी के खाते से रूपयों को निकालने के आरोपीयों को पुलिस ने दबौच लिया है। क्योकि वह बैंक का कर्मचारी था उसे अपने लेनदेन की पूरी जानकारी मिल गई थी। परंतु जिले भर में एक के बाद एक हो रही इन लूट के आरोपीयों तक पुलिस आज तक नहीं पहुंच पाई है। जिसके चलते कई लोगों का तो पुलिस से भरौषा तक उठ गया है। कुछ लोगों की तो हालात यह है कि वह अपने साथ हुई ठगी कि शिकायत करने थाने तो पहुंचते है। परंतु उन्हें थाने मे ही इतने नियम और कायदे बता दिए जाते है कि वह रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराते। वही कई मामलों में तो पुलिस पीडित को महज आवेदन लेकर चलता कर देती है। परंतु यह मामला बैंक कर्मी से जुडा होने के चलते पुलिस इसका खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पर फरियादी दीपेश पुत्र रामकुमार गुप्ता निवासी अशोक विहार काॅलोनी शिवपुरी जो कि विजया बैंक शिवपुरी में क्लर्क के पद पर पदस्थ हैं ने रिपोर्ट किया कि गूगल पेमेन्ट एप्प से आनलाईन खाते से दिनांक 12 नबंबर 2019 को उनके साथ 37000 रू का फ्रोड हुआ है उक्त रिपोर्ट पर से धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी  शिवसिंह भदौरिया के मागर्दर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बैंक की डिटेल प्राप्त की गई, जिससे ज्ञात हुआ कि विशाल टोंक निवासी रावत भाटा चित्तोड़गड़ राजस्थान के खाते में उक्त रकम ट्रांसफर हुई है।

उक्त सूचना पर से पुलिस कोतवाली द्वारा दिनांक 16 नबंबर 19 को विशाल पुत्र सत्यनारायण टोंक उम्र 22 साल निवासी रावतभाटा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान उससे जप्त उसके मोबाईल तथा एटीएम से कुल 288 खातों से लेन-देन का पता चला जो करीब 7 लाख का फ्रोड है विशाल से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथी बदमाशें रीतेश पुत्र सुरेश कुमार टोंक तथा अरशद उर्फ साजिद सिद्धिकी पिता का नाम मजीद सिद्धिकी निवासी कलतरिया पहाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान को गैंग में शामिल होना बताया।

उक्त जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी रीतेश टोंक को कामा तहसील डींग जिला भरतपुर से दिनांक 18.11.19 को गिरफ्तार किया गया, उक्त दिनांक को ही कलतरिया रोड़ से अन्य आरोपी अरसद उर्फ साजिद सिद्धिकी को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, रीतेश के कब्जे से 3 एटीएम कार्ड व अरसद के कब्जे से 4 एटीमएम कार्ड तथा इनके मोबाईल जप्त किये गये हैं।

पूछताछ में अन्य तीन आरोपियों के नाम भी सामने आये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं, इनके खातों से धोकाधड़ी कर लिंक किये गये अन्य खातों की जानकारी प्राप्त करने हेतु तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिससे अन्य लोगों के साथ भी धोकाधड़ी होने की संभावना से व्यापक रूप से खुलासा होने की संभावना है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि सुनील राजपूत, उनि गीतेश शर्मा, उनि अरविंद छारी, मउनि. पूर्णिमा लांबे, सउनि रामचंन्द्र शर्मा, सउनि आबिद खान, आर. नरेश, देवेन्द्र, सियाराम, शिवांसु, रूपेन्द्र एवं अनूप जाट एवं अन्य स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।