पुरानी रंजिश के चलते वृद्ध को कुल्हाडी मारकर किया मरणासन्न, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज | khaniyadhana News

Bhopal Samachar
खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम बुकर्रा से आ रही है। जहां बीते रोज पुरानी रंजिश के चलते वृद्ध पर कुल्हाडी से हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन वृद्ध को उपचार के लिए खनियांधाना चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोमल पुत्र ग्यासीपाल उम्र 60 साल निवासी बुकर्रा थाना खनियांधाना का गांव के ही शिवा शर्मा से पुराना विबाद चल रहा था। इसी विबाद के चलते बीते रोज दोनों में कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद आरोपी शिवा अपने साथी राजीव,रीतेश,बबलू के साथ कोमल के घर जा पहुंचे और उसपर कुल्हाडी से हमला बोल दिया। कुल्हाडी कोमल के सिर में लगी। कोमल को मरणासन्न हालात में छोडकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।