पुरानी पेंशन बहाली को लेकर NMOPS ने मुख्यमंत्री के नाम जिले में सौंपे गए कई जगह ज्ञापन | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सम्पूर्ण भारत में चल रहे एनएमओपीएस संगठन के राष्ट्रीय आन्दोलन के अंतर्गत आज शिवपुरी जिले में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गये।

जानकारी देते हुये संगठन के प्रवक्ता मनोज शर्मा सुरवाया ने बताया कि जब तक केन्द्र एवं प्रदेश सरकार हमारी मांगों को पूर्ण नहीं करती एवं हमें हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तब तक विभिन्न कार्यक्रमों, धरना प्रदर्शनों एवं अन्य प्रदर्शनों संबंधी गतिविधियों के माध्यम से हम शासन प्रशासन से अपनी गुहार लगाते रहेंगे।

हमारा यह अभियान संगठन के जिलाध्यक्ष जनक सिंह रावत, कोर कमेटी सदस्य मनमोहन जाटव एवं जिला संयोजक केपी जैन के अलावा प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों के निर्देशन में रणनीतियां बनाते हुये, विभिन्न बैठकें आयोजित करते हुये निरन्तर जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश एवं प्रांत अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आव्हान पर, शिवपुरी जिलाध्यक्ष जनक सिंह रावत के नेतृत्व में आज हमारे संगठन एनएमओपीएस के तत्वाधान में शिवपुरी जिले में ज्ञापन सौंपा गया।

वही जिले के सभी अनुविभागों में मुख्यमंत्री के नाम कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौपे गये। शिवपुरी में संगठन के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष नन्दकिशोर पांडे के नेतृत्व में संगठन के जयकुमार शर्मा, श्वेता गुप्ता, रवि तोमर, रवि सैन, दिनेश सेंगर, विनोद अग्रवाल, राकेश रजक, हरगोविन्द एवं बड़ी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शिवपुरी एसडीएम को सौपा गया।

वहीं जिले के विकासखण्ड खनियाधाना में संगठन के पदाधिकारी परवेज खांन के नेतृत्व में, कोलारस में ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, सुरेन्द्र लोधी, राजेश धाकड़ के नेतृत्व में, पोहरी में भरत चौरसिया के नेतृत्व में, नरवर में मनोज बाथम, प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में के अलावा अन्य विकासखण्डों में संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों के नेतृत्व में ज्ञापन सौपे गये।

पोहरी ब्लॉक में कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश एवं प्रांत अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आह्वान पर शिवपुरी जिला अध्यक्ष जनक सिंह रावत के नेतृत्व में पोहरी ब्लॉक में आज अपनी मांगों को लेकर सभी कर्मचारियो ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार ओपी राजपूत को एक ज्ञापन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

जिसमे चुनाव से पूर्व वचन को ध्यान दिलाते हुये कर्मचारियो की पुरानी पेंशन बहाल की मांग की गई है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री जी से मांग की गई कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जावे। जिससे कर्मचारियों का भविष्य और उनका बुढ़ापा सुधर सके।

तहसीलदार ओमप्रकाश राजपूत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपे जाने कर जिसमें जनक सिंह रावत, मनमोहन जाटव, दिनेश कुमार गुप्ता, भरत सिंह धाकड़, प्रदीप तिवारी, महेश सोनी, बलबीर सिंह तोमर, ब्रजेश श्रीवास्तव, राधा पाल, राजेश चौरसिया, सुनील तिवारी भारत मित्तल, हेमंत भार्गव, राम गोपाल सोनी, दुर्गेश राठोर, योगेन्द्र, ऋषभ जैन, दीपक भार्गव, अनिल जाटव, रामसेवक राठोर, संतम भगत, राजेन्द्र कुजूर आदि उपस्थित हुए।