कोलारस में राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी, चल समारोह का रूट तय | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस नगर में राधा अष्टमी धूमधाम के साथ विगत कई वर्षों से मनाई जा रही है समिति द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है 6 सितंबर आज शुक्रवार कोसुबह दही कंधा उत्सव होगा शाम 4:00 बजे गोपाल जी के मंदिर सदर बाजार से चल समारोह शुरू होगा।

यह चल समारोह पसारी मंदिर खेमारिया मोहल्ला होते हुए रामेश्वर धाम मंदिर जगतपुर चौराहा एबी रोड एपोच रोड होते हुए रात्रि मैं वापिस गोपाल जी के मंदिर पहुंचेगा चल समारोह का जगह-जगह व्यापारियों जन प्रतिनिधियों संगठनों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाएगा पूरे कोलारस नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कोलारस नगर में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है चल समारोह में शामिल होने के लिए कोलारस सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से लेकर अन्य जिलों से लोग आते हैं

श्री राधा जन्म महोत्सव चाव समिति के संयोजक विपिन खेमारिया अध्यक्ष संतोष खेमारिया के हवाले से सूचना प्रसारण मंत्री दीपक बत्स अनंत सिंह जाट ने बताया कि 6 सितंबर शुक्रवार को सुबह 4:30 से 7:00 बजे तक दोनों मंदिरों पर समाज बधाई एवं श्री राधा जन्म दर्शन 7:30 बजे से दधि काधा उत्सव दोपहर 11:00 बजे तक स्नान चल समारोह दोपहर 11:00 बजे से दोनों मंदिरों पर समाज बधाई एवं उत्सव दर्शन होंगे।

शाम 4:00 बजे चाव चलसमारोह निकलेगा जो रात्रि 11:00 बजे तक प्रसाद वितरण के साथ समाप्त होगा श्री राधा जन्म महोत्सव आज मनाया जाएगा कोलारस नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है । श्री गोपाल जी के मंदिर पर आकर्षक विद्युत  सजावट की गई है जो देखते ही बनती है। आज पूरा कोलारस नगर राधे राधे से गूंजयमान हो जाएगा श्री राधा जन्मोत्सव चाव समिति के समस्त पदाधिकारियों ने समस्त धर्म प्रेमी लोगों से श्री राधा जन्म महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।

शहर के प्राचीन मंदिर माँ राजराजेश्वरी दरबार में राधा अष्टमी महोत्सव  
शिवपुरी। शहर के प्राचीन मंदिर माँ राजराजेश्वरी, माँ नागेश्वरी दरबार में हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधा अष्टमी का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें सुबह 9 बजे से दधलीला और मटकी फोड़ी जाएगी जिसके बाद माखन मिश्री के प्रसाद का वितरण किया जाएगा। सभी भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आनंद लें।

Virus-free. www.avg.com
G-W2F7VGPV5M