ग्रामीणों का आरोप,शिक्षक ने फर्जी अंकसूची लगाकर हथियाई नौकरी,सौंपा ज्ञापन | karera News

Bhopal Samachar

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुभाग के डामरौनकलां में पदस्थ शिक्षक मुलायम सिंह वंशकार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त शिक्षक ने फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी प्राप्त की है। शिकायकर्ताओं ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है। शिकायत में ग्रामीणों ने उक्त शिक्षक की वह अंकसूची भी संल्ग्न की है। साथ ही सूचना के अधिकार के तहत शिक्षक के विषय में ली गई जानकारी भी प्रस्तुत की गई।

इस मामले में वर्ष 2006 में शिकायतकर्ताओं ने शिकायत की थी जिसकी जांच वरिष्ठ कार्यालय ग्वालियर द्वारा की गई। साथ ही अंकसूची पर अंकित संबंधित स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी मांगी गई थी जिसमें संबंधितों द्वारा ऐसी कोई भी अंकसूची जारी करने से इंकार किया गया। साथ ही स्कूल के प्राचार्य ने अंकसूची पर यह टीप भी लगा दी थी कि वर्ष 1984 में मुलायम सिंह पुत्र घमण्डीलाल वंशकार परीक्षा में नहीं बैठे हैं और न ही वह नियमित छात्र रहे हैं और तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिक्षक की मार्कशीर्ट को फर्जी माना था, लेकिन इसके बाद भी शिक्षक लगातार नौकरी कर रहा है और वर्तमान में डामरौनकलां में पदस्थ है। शिकायतकर्ता फूलसिंह पुत्र आशाराम पाल, मनोज राय, कमलसिंह पुत्र रामस्वरूप पाल निवासी डामरौनकलां ने उक्त शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की है। 
G-W2F7VGPV5M