आवश्यक सूचना: इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगें बैक, एटीएम भी खाली हो जाएंगे

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इस हफ्ते 5 दिन बैंक बंद रहेंगें। 3 दिन तक आपको बैंक के आगे कर्मचारी बैनर पोस्टर लेकर अपनी मांगो को मनमाने जिद पर अडे होकर खडे दिखेंगें,और दिन अवकाश होने के कारण बैंक के गेटो पर ताले लटके दिखेंगें। बैंकों के लगातार 5 दिन बंद रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी।

इसकी वजह है कि 25 से 27 सितंबर तक बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से अधिकारिक तौर पर तीन दिन की हड़ताल का एलान किया गया है। 28 सितंबर को चौथा शनिवार और 29 सितंबर को रविवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। प्रदेशभर के बैंकों में लगातार पांच दिन की हड़ताल रहने से कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा।

इसलिए हो रही है बैंकों की हड़ताल

स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के डीपी शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार ने बैंकों का विलय करके कर्मचारियों के हित में निर्णय न लेते हुए कठोर फैसला लिया है। केंद्र सरकार के इसी निर्णय के विरोध में चार ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा 25 से 27 सितंबर तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है।

इस मौके पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने सभी बैंकों के कर्मचारियों से हड़ताल को सफल बनाने का आग्रह किया है। 25 सितंबर रात 12 बजे से 27 सितंबर रात 12 बजे तक होने वाली इस तीन दिवसीय हड़ताल से जिलेभर में लगभग 100 करोड़ का कामकाज प्रभावित होने का अनुमान है।

अगर सरकार नहीं मानी तो नवंबर में होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

शहर के राष्ट्रीयकृत बैंकों सहित एसबीआई व प्रदेश के बैंकों में लगातार 5 दिन की हड़ताल का खामियाजा आमजन सहित खासकर व्यापारियों को उठाना पड़ेगा। बैंक एसोसिएशन का कहना है कि अभी बुधवार से यह तीन दिन की हड़ताल की जा रही है और इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो नवंबर के दूसरे हफ्ते में अनिश्चतकालीन हड़ताल की जाएगी।

ऑफिसर एसोसिएशन का यह भी कहा है कि सरकार उनसे जनधन योजना, मुद्रालोन, पेंशन योजना आदि के काम तो लगातार करवा रही है, लेकिन जब सेटलमेंट की बात आती है तो सरकार इससे मुंह मोड़ रही है। सरकार दो साल से सेटलमेंट न करके बैंक के स्टाफ के साथ धोखा कर रही है।