बिना रॉयल्टी डंपर पर 50 हजार से एक लाख तक का जुर्माना लगाया | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खनिज विभाग अवैध रेत उत्खनन भले ही नहीं रोक पा रहा हो, लेकिन पुलिस की अवैध रेत परिवहन पर सख्ती जारी है। पुलिस ने जाधव सागर से बिना रॉयल्टी 12 डंपर जब्त करके खनिज विभाग को सौंपे थे उन पर 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का जुर्माना प्रस्तावित किया है।

इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार की सुबह फिर से शिवपुरी शहर आ रहे तीन डंपरों को बिना रॉयल्टी पकड़ा है। यह डंपर भी खनिज विभाग को सुपुर्द किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार एसडीओपी शिवपुरी ने ट्रैफिक पुलिस के साथ जाधव सागर से 12 डंपर जब्त किए थे।

जिनमें से दो पर 1-1 लाख रुपए, 8 डंपरों पर 50-50 हजार रुपए और दो डंपरों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जिसमें से करीब छह डंपर मालिक 25 व 50 हजार का जुर्माना जमा करा चुके हैं। हालांकि इन डंपरों को ट्रैफिक पुलिस छोड़ने से इनकार कर रही है। डंपरों के सारे कागज प्रस्तुत करने पर ही छोड़ा जाएगा। इसके अलावा सुरवाया और सतनवाड़ा पर पुलिस द्वारा पकड़े गए छह अन्य डंपरों पर भी जुर्माने की कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा की गई है।
G-W2F7VGPV5M