SHIVPURI NEWS : ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपए से कम हो, शासन के व्यय पर केस लड़ सकते है

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्री अमनीश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में 08 अगस्त 2019 को ग्राम खरई भाट ग्राम पंचायत खोरघार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला जज एवं सचिव श्री प्रमोद कुमार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री शिखा शर्मा एवं ग्रामवासीगण उपस्थित थे।

अपर जिला जज एवं सचिव श्री प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा ग्रामीणों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की योजना निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के समस्त जन, महिलाए, मानसिक रूप से अस्वस्थ्य लोग एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपए से कम हो, शासन के व्यय पर केस लड़ने हेतु वकील नियुक्त करवा सकते हैं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी में रिटेनर, अधिवक्ताओं से निःशुल्क कानूनी सलाह प्राप्त कर सकते है।

ग्रामीणों के द्वारा सड़क, पानी आदि दैनिक समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वे इस प्रकार की शिकायतों के लिए प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट भवन, शिवपुरी में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ उन्हें वरिष्ठजनों के अधिकार असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के अधिकार तथा दिव्यांगों के अधिकारों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
G-W2F7VGPV5M