कृषि पंप उपभोक्ताओं को 5 रूपए में मिलेगा स्थायी पंप कनेक्शन | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला पंचायत शिवपुरी की साधारण सभा की बेैठक आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला बैजनाथ यादव की अध्यक्षता मे कार्यालय जिला पंचायत पोहरी रोड शिवपुरी के सभाकक्ष मे संपन्न हुई। बैठक मे मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विघुत वितरण कंपनी, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लक्ष्य के विरूद्व स्वीकृत आवासों की समीक्षा की गई। बैठक मे जिला स्तरीय परफोरमंस ग्रांट के कार्यो की समीक्षा की गई।

बैठक मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह यादव सहित जिला पंचायत के सदस्यगण और संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। बैठक मे उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने हेतु म.प्र.विघुत वितरण कंपनी द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि विघुत लाइनों के समीप विघमान कृषि पंप उपभोक्ताओं को नवीन विघुत कनेक्शन प्रदाय किये जाने हेतु वर्तमान मे स्थाई कृषि पंप कनेक्शन योजना के अंतर्गत ऐसे कृषक जिनके पंप विघमान विघुत लाईनों के 45 मीटर तक स्थित है, 5 रू. मे स्थाई कृषि पंप कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। जिले मे अभी तक इस योजना के तहत 2190 कृषि पंप उपभोक्ता लाभांन्वित हो चुके है।

बैठक मे बताया गया कि इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के तहत मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना 2018 के तहत पंजीकृत श्रमिकों के मासिक बिलों को सरल करने हेतु सरल विजली योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक परिवारों को घरेलू संयोजन का भार मात्र 100 रू. प्रतिमाह की दर से विघुत प्रदाय करने की योजना लागू की गई है। जबकि शेष राशि शासन द्वारा अनुदान के रूप मे वहन की जावेगी। बैठक मे बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
G-W2F7VGPV5M