शिवपुरी। शिवपुरी में बढ़ते हुए स्मैक कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरवीर सिंह रघुवंशी एवं विजय शर्मा सहित अन्य कांग्रेसियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देते हुए बताया है कि शिवपुरी शहर में स्मैक का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसका शिकार शहर की नई पीढ़ी हो रही है। अभी हाल ही में शिवानी शर्मा प्रकरण इस बात का प्रमाणित उदाहरण है।
पुलिस ने इस प्रकरण में कार्यवाही तो की है लेकिन इस कारोबार से जुड़े लोग आज भी पकड़ से दूर है। यह बहुत घ्रणित, शर्मसार करने वाला कार्य है। इस प्रकरण से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाना चाहियें। चाहे वह कोई भी हों। शहर को प्रशासन से यही उम्मीद है कि आप ऐसे कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जनमानस में संदेश दें।