VIDEO: सरपंच ने 1 लाख लीटर की पानी की टंकी को कटवाकर मेटाडोर मे भरवाकर बेच दिया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अभी तक आपने पानी की टंकियों के निर्माण में भ्रष्टाचार सुना होगा, लेकिन जिले की एक पंचायत में सरपंच ने पूरी की पूरी पानी की टंकी को बेच दिया। सरंपच की इस काण्ड की ग्रामीणो ने VIDEO भी बनाई हैं। इस मामले के शिकायत इसी पंचायत के रहने वाले वीरेन्द्र राय ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को की हैं।

यह दिया है ग्रामीणो ने आवेदन
महेादय सेवा में अनुरोध है कि दिनांक 6 जून को सरपंच महावीर प्रसाद उर्फ बलवीर राय द्धारा नल जल योजना की पानी की लोहे की 1 लाख लीटर की टंकी जो 10-12 वर्ष पहले आंधी तूफान से गिरी पडी थी,उस पानी की टंकी को पंचायत के बिना विश्वास में लिए एवं किसी भी सक्षम अधिकारी के स्वीकृति लिए  बिना ही बेच दिया गया हैं।

जब ग्रामीण लोगो ने इस मामले को सचिव को बताया तो वह मौके पर पहुंचे तो वहा इस लोहे की टंकी को चुके लोग गैस की कटर से इसे काट रहे थे तो सचिव ने उन्है भी भागा दिया। सरपंच के इस कृत्य में गांव के ही बिशम्बर दयाल राय की मिलीभगत हैं। इस टंकी को काटकर मैटाडोर क्रमांक यूपी93-एटी0097 में भरकर ले गए हैं। इस आवेदन से सरपंच पर कार्रवाई की मांग की हैं।  
G-W2F7VGPV5M