शिवपुरी। शिवपुरी के प्रभारी मंत्री शिवपुरी अस्पताल का औचक निरिक्षण किया था,इस निरिक्षण में देखा की ट्रामा सेंटर के मरीज बीमारी के साथ गर्मी से भी जूझ रहे हैं,इस कारण उन्होने ट्रामा सेंटर में 2 घंटे में कूलर लगवाने की निर्देश दिए थे,लेकिन 2 घंटे नही 24 घंटे बाद भी प्रभारी मंत्री के आदेश पर अमल नही हुआ तो इस मामले को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था। इस खबर पर असर हुआ और ट्रामा सेंटर में 2 बडे कूलन लगाने का दावा प्रशासन ने किया,ओर इस खबर का सरकारी प्रेस रिलीज भी किया गया।
पढिए सरकारी प्रेस नोट जिसे हम सशब्द प्रकाशित कर रहे हैंं
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने ट्रामा सेंटर शिवपुरी में लगवाए दो बडे़ कूलर,मरीजों को गर्मी से मिलेगी राहत
शिवपुरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को गर्मी में परेशानी न हो, इसके लिए अच्छी गुणवत्ता के दो बड़े कूलर बाहर से लाकर स्थापित करा दिए गए है। जिससे अब भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को जिले के प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय शिवपुरी के भ्रमण के तहत ट्रामा सेंटर का भी अवलोकन किया था। ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों से चर्चा करते हुए कूलरों की कमी को देखते हुए उनके द्वारा दो बड़े कूलर ट्रामा सेंटर में उपलब्ध कराने की बात कही थी, दो बड़े कूलर लगाए जा चुके है।

