शिवपुरी की बेटी को ससुरालियों ने मार दिया, दमाद करने लगा पैसो की मांग | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एसपी शिवपुरी को शिवपुरी निवासी एक पिता ने एक आवेदन सौपा है। इस आवेदन के अनुसार उसकी बेटी जिसकी सुसरालियो ने दहेज की मांग करते हुए मौत के घाट उतार दिया। आवेदन में लिखा है कि उसका दमाद बेराजगार हो गया और उसके बाद लगातार पैसो की डिमांड कर रहा था। एक दुखी पिता ने इस मामले में पुलिस से ससुरालियो पर कडी कार्रवाई की मांग की हैं।

शहर के राठौर मोहल्ले में रहने वाले राजकुमार राठौर ने बताया कि उसकी बेटी दीपाली राठौर की शादी हेमसिंह की परेड हैदरगंज में रहने वाले कपडा व्यवसाई कपिल राठौर के साथ हुई थी। मनमाफिक उपहार सामग्री भी बेटी की शादी में दी थी। तब से सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था,लेकिन बीते दिनो ग्वालियर बाडे से कपिल की दुकान हटा दी गई।

इसके बाद से वह परेशान हुआ और मेरी के साथ अनबन शुरू हो गई। इसके बाद लगातार मेंरी बेटी से नगदी की मांग की जाने लगी,मेरी बेटी ने जब मना किया तो दमाद कपिल ने उससे बात करना बंद कर दी। बीती 13 जून को सुबह उसकी बेटी की संदिग्ध मौत हो गई,जबकि 12 जून की रात 11 बजे उसकी बात उसकी मां से हुई है जब तक वह ठीक-ठीक थी।

13 जून की सुबह ग्वालियर से मेरी बेटी के ससुरालियो का फोन आया कि दीपाली की तबियत आचानक बिगड गई हैं, तुम सब ग्वालियर आ जाओ। हम सब जब ग्वालियर पहुंचे तो तब तक उसने दम तोड दिया था। बाद में माधवगंज थाने को इस मामले की सूचना दे दी गई थी। पुलिस ने दीपाली का पीएम भी कराया है। राजकुमार ने एसपी शिवपुरी से कहा कि उसकी बेटी को न्याय मिलना चाहिए,दोषी ससुरालियो पर कडी कार्रवाई होनेी चाहिए।