शिवपुरी। अभी कुछ दिन पूर्व आसमान आग वर्षा रहा था, मौसम ने करवट बदली और अब आसमान से अमृत रूपी जलवर्षा होना शुरू हो गई। आम जन ने चैन की सांस ली। कल मंगलवार की सुबह बादलो ने 3 घटें शिवपुरी का तरबदर किया। और लगभग 19 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे शहर वासियो को गर्मी से राहत मिली और मौसम भी खुशवगार हो गया।
बताया जा रहा हैं कि मौसम केंद्र भोपाल ने शिवपुरी व आसपास जिलों में 28 जून के बाद ही मानसून पूरी तरह सक्रिय होने की बात कही है। बारिश होने के कारण दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आई है। जबकि रात का तापमान भी 6 डिग्री कम हुआ है। बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री था जो बुधवार को अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री पर पहुंच गया है।
प्रदेश में अभी सिस्टम चल रहा है, लगभग 27-28 फरवरी तक बालाघाट सीमा पर आने की संभावना है। उसके बाद ग्वालियर व शिवपुरी क्षेत्र में मानसून सक्रिय होने में चार दिन का समय लगेगा। मौसम केंद्र की मानें तो 1 जुलाई के आसपास शिवपुरी जिले में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है।
बुधवार को बैराड़ में 35 मिमी बारिश हुई। इसी तरह कोलार में 30 मिमी, शिवपुरी में 29 मिमी, पोहरी में 27 मिमी, नरवर में 22 मिमी, करेरा में 11.4 मिमी, बदरवास में 8 मिमी, खनियांधाना में 7 मिमी, पिछोर में 4 मिमी बारिश हुई।
चार साल में 19 जून तक प्री-मानसून की बारिश
वर्ष बारिश मिमी मेें
2019 24.92
2018 14.9
2017 34.9
2016 12.9
