शिवपुरी। कोतवाली पुलिस की फरार बदमाशों को पकडने के लिए चाल कितनी तेज हैं इस खबर से पता चलता हैं एक 420 का फरार आरोपी अधिकारी बन कर शिवपुरी से 100 किमी दूर नौकरी कर रहा हैं,लेकिन उक्त फरार आरोपी को पकडने के लिए शिवपुरी की कोतवाली पुलिस 100 किमी तक नही पहुंच पाई हैं। बताया जा रहा हैं कि इस मामले में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में चालन भी पेश कर दिया हैं।
जैसा कि विदित है कि बिजली कंपनी शिवपुरी में नौकरी लगवाने के नाम पर कई युवाओं को ठग लिया गया। युवाओं से 60 से 70 हजार रुपए तक वसूलकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया गया। जब यह युवा नौकरी ज्वाइन करने दफ्तरों पर पहुंचे तो इस बात का खुलासा हुआ कि जो नियुक्ति पत्र उन्हें दिया गया है, वह फर्जी है।
इस मामले के खुलासे के बाद सिटी कोतवाली में पहले 3 लोगों पर धाेखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया 19 मार्च को पुलिस का कहना है कि छानबीन में बिजली कंपनी शिवपुरी के तत्कालीन एसई आरके अग्रवाल (वर्तमान में दतिया में पदस्थ) के खिलाफ भी सबूत मिले हैं।
इन नौकरियो के लिए अधिकारी ने लिए पैसे
बिजली विभाग सब स्टेशन ऑपरेटर, लाइन हेल्पर और मीटर रीडर पदों के लिए बिजली कंपनी आउटसोर्स से भर्ती करा रही है। यह काम इंदौर की कंपनी थर्ड-आई को मिला है। इन तीनों पदों पर नियुक्ति के लिए मार्च से लेकर जुलाई 2018 के बीच शिवपुरी जिले के पिछोर, करैरा व अन्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से पैसे लिए गए।
सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी नीरज लोधी की रिपोर्ट पर तत्कालीन एसई आरके अग्रवाल थर्ड-आई कंपनी के दीपक तिवारी निवासी भांडेर जिला दतिया और बिजली कंपनी के चपरासी सत्यप्रकाश शर्मा निवासी कटरा मौहल्ला पुरानी शिवपुरी के खिलाफ धारा 120बी एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
बताया जा रहा है कि उक्त फरार आरोपी शिवुपरी के पडौसी जिले दतिया में अधिकारी बन बडे ही आराम से नौकरी कर रहे हैं, और शिवुपरी की कोतवाली पुलिस चार महिने में दतिया नही पहुंच पाई हैं सवाल बडा हैं कि क्यो नही पहुंच पाई हैं। इन फर्जी नौकरी काण्ड का भोपाल में कैबीनेट की बैठक में मुददा उठा था। उर्जा मंत्री ने इस फर्जी नौकरी काण्ड के जांच के आदेश भी कर दिए है।
इनका कहना है
इस मामले में एसई हमारे यहां से फरार है एक आरोपी को गिरफ्तार कर हमने न्यायालय में चालान पेश कर दिया है। एसई की तलाश जारी है, चालन हमने इस कारण जल्दी पेश किया है क्यो की हम 90 दिन तक पेश नही करते तो आरोपी को जमानत मिल जाती।
बादाम सिंह यादव, नगर निरीक्षक शिवपुरी
मैने अभी अभी हाल में ही ज्वाईन किया है यह मामला मेेरे संज्ञान में नही हैं, मै इस मामले को दिखवा लेता हूं,अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार क्यो नही किया यह तो मै जानकारी लेकर ही बता सकता हूं
राजेश सिंह चंदेल, एसपी शिवपुरी।
