कांग्रेसी नेता के घर में लगाई चोरों ने सें​ध, नगदी सहित आभूषण चुरा ले गए | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के के विजयपुरम कॉलोनी से आ रही है। जहां बीते रोज अज्ञात चोरों ने दिन दहाडे एक भाजपा नेता के घर में सेंध लगाकर घर की अलबारी का ताला तोडकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत कांग्रेसी नेता के भतीजे ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता गिर्राज शर्मा ऐचबाडा के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने अलमारी का ताला तोडकर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित 35 हजार रूपए का सामान पार कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडित अविनाश शर्मा पुत्र मूलेश्वर शर्मा उम्र 34 साल निवासी विजयपुरम कॉलोनी ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ धारा 457,380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।