शिवपुरी। जिले के चल रही फर्जी ITI संस्थानों के विरूद्ध् अब आईटआई संस्थान खडे हो गए। अवैध इन संस्थानो से परेशान जिला आईटीआई एसोसिएशन ने कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन सौंपा हैं। इस आवेदन के माध्यम से कहा हैं कि फर्जी और अवैध इन संस्थानो के कारण छात्रो का भविष्य गुमराह हो रहा है।
यह सौंपा आवेदन
सर...! जिले में एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई संस्थान 20 हैं, लेकिन शहर में आईटीआई सेंटर संचालकों द्वारा फर्जी तरीके से आईटीआई में दाखिले दिए जा रहे हैं। इन सेंटरों के पास न तो कोई मान्यता है और न कोई विधि मान्य दस्तावेज।
शहर के मान्यता प्राप्त संस्थानों पर तो कम संख्या में प्रवेश हो रहे हैं, लेकिन इन संस्थाओं में जिनके पास कोई मान्यता नहीं है उनमें छात्रों को गुमराह कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसी संस्थानों में छात्रों को धड़ल्ले से प्रवेश दिया जा रहा है।
इसलिए अवैध सेंटरों में संचालकों द्वारा आईटीआई पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए नहीं तो छात्रों का भविष्य चौपट हो जाएगा। इस पर कलेक्टर ने SDM को आईटीआई प्राचार्य से जांच कराने के निर्देश दिए।
