बदरवास। नगर में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने वाली को लेकर जहर खा लिया। शिवपुरी जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर करने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया।
श्याम (27) पुत्र वीरसिंह परिहार निवासी बदरवास को मंगलवार को जहर खा लिया। जिससे उसे जिला अस्पताल रैफर किया। हालत में सुधार नहीं होने पर ग्वालियर रैफर करना पड़ा, लेकिन रास्ते में ही श्याम परिहार की मौत हो गई।
