शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बस के कंडक्टर को जमकर पीटा | KARERA, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षैत्र के बडेरा चौराहे की है। जहां बीते रोज दो आरोपीयों ने बस के कंडक्टर को रंगदारी दिखाते हुए बस के कंडक्टर से शराब के लिए पैसों की मांग की। जब बस के कंडक्टर ने पैसे देने से मना किया तो आरोपीयों ने एकराय होकर बस के कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित बस के कंडक्टर ने पुलिस थाना सीहोर में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 327, 506, 34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचनाम मं ले लिया है।

जानकारी के अनुसार वीर सिंह पुतर बिंदू पाल उम्र 58 साल निवासी दुमदुमा थाना करैरा नरवर के करैरा चलने बाली बस पर कंडक्टरी करता हैै। बीते रोज जब बस बस के बडेरा चौराहे पर पहुंचा तो आरोपी नरेन्द्र पुत्र पंजाब सिंह रावत और प्रमोद पुत्र मनीराम पाल निवासी नरौआ ने रंगदारी दिखाते हुए बस के कंडक्टर से शराब के लिए पैसे मांगे। जब उसने शराब के लिए पैसे देने से इंकार किए तो आरोपी ने बस के कंडक्टर को जमकर पीट दिया।