पुलिस अधीक्षक ने RAPE के फरार आरोपी पर इनाम घोषित किया | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा गंभीर अपराध में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित कर दिया है ।

थाना पिछोर के अपराध क्रमांक 19/19 धारा 342,376,34,120-बी भादवि में फरार आरोपी अरविंद पुत्र देवलाल जाटव निवासी जराय थाना पिछोर जिला शिवपुरी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 2000 रू का ईनाम घोषित किया है।

जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपी को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनाने या बनवाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको घोषित राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।