पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है कि थाना क्षेत्रातंर्गत आने वाले एक गांव में 24 वर्षीय विवाहित युवती को ठगे जाने का मामला प्रकाश में आ रही है। बताया गया है कि गहने को चमकाने का झांसा देकर ठगो ने सम्मोहित कर सोने का गहने ठग लिए। महिला के होश में आने पर आहत होकर महिला ने अपने गले में फांसी का फंदा लगा कर कुंए में कूंद गई गले में फंसे के कस जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रश्मि (24) पत्नी संतोष लोधी निवासी पड़तालपुर खनियाधाना अपने मायके कुंदनपुर थाना पिछोर में अपनी बीमार मां से मिलने आई थी। मृतिका के पिता हरनाम पुत्र श्रीपत लोधी का कहना है कि रविवार की दोपहर दो लोग घर आए और गहने चमकाने की बात कही। रश्मि ने अपनी पायलें दे दीं और दोनों लोगों ने पायलें साफ करके वापस लौटा दीं। इसी दौरान हरनाम पहुंचा और इसे लेकर बेटी को डांटा।
उसके बाद दोनों लोग मौके से चले गए। करीब एक घंटे बाद वापस लौटकर आए। फिर से रश्मि उनके झांसे में आ गई। ठगों ने मंगलसूत्र व झुमकी उतरवा लीं। रश्मि को सम्मोहित करके दोनों ठग दोनों जेवर लेकर भाग गए। सुधबुध खो चुकी रश्मि जब होश में आई तो खुद को ठगा महसूस किया। वापस ससुराल लौटने पर घर वालों के ताने न सुनना पड़ें, इसे लेकर वह बुरी तरह आहत हो गई थी।
आहत मिली आधी रात उठी और कुंए में फांसी लगा कर कूंद गई
मृतिका के पिता कुएं के पास ही घर बनाकर रहते हैं। घटना के दौरान घर के अन्य सदस्य नींद में थे। तड़के करीब 3 बजे के बाद रश्मि उठी और कुएं पर पहुंची। रस्सी का फंदा बनाकर गले में डाला और कुएं में छलांग लगा दी। रश्मि पानी तक भी नहीं पहुंच पाई थी, फांसी के फंदे से उसका शव कुएं में लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह ढूंढा तो कुएं में रश्मि की लाश लटकी मिली। बताया गया हैं कि मृतिका की 6 माह की एक बच्ची भी हैं।