तहसील में किसान भीषण गर्मी में लाइन में लगकर ले रहे हैं नकल | KOLARAS, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
कोलारस। सरकार जहां किसानों को परेशानी ना हो नित नित नई योजनाएं बनाकर भेज रही है और उनका विश्वास जीतने का प्रयास कर रही है कोलारस राजस्व विभाग के पटवारी से किसान काफी परेशान है जिसके चलते किसानों का महत्वपूर्ण काम तक नहीं हो पा रहा है।

अभी कुछ पटवारी नए भर्ती हुए हैं जिनमें महिलाएं पटवारी के रूप में अधिक पदस्थ हुई हैं किसान जब अपने हलके के पटवारी को खोजने आता है तो वह नहीं मिलते जैसे प्रति शुक्रवार और मंगलवार को नई तहसील पर पटवारी मिल जाते हैं परंतु नई महिलाओं की पटवारी के रूप में जो भर्ती हुई है उनको अनुभव ना के बराबर है जिसके चलते किसान परेशान हो रहा है

वैसे ही क्षेत्र के अधिकतर किसानों का काम रुका हुआ पड़ा है क्योंकि चुनाव के चलते आचार संहिता के चलते कुछ काम नहीं हो पाए थे जिसके चलते क्षेत्र का किसान परेशान हैं कोलारस की नई तहसील पर नकल दी जाती है यहां पर नकल देने वाले कर्मचारी द्वारा अपने परिचितों को पहले नकल थमा दी जाती है और किसानों को 3 दिन मैंनकल दी जा रही है और कोलारस की नई तहसील में दलाल किस्म के लोग हावी है

जिसके चलते दलालों के माध्यम से नकल जल्दी दी जा रही है इस भयंकर गर्मी में जहां गर्मी अधिक है और किसानं नकल मिलने वाली खिडक़ी के बाहर लाइन में खड़ा रहता है जिसके चलते किसान परेशान है यहां पर जहां नकल मिलती है उस खिडक़ी के ऊपर टीनसेड लगानी चाहिए जिससे किसान धूप में परेशान ना हो अधिकांश ग्रामों के हलकों पर पदस्थ पटवारी की मनमानी एवं तानाशाही के चलते किसान परेशान हैं

उनके जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं किसानों द्वारा जब पटवारी को फोन लगाए जाते हैं तो फोन भी पटवारी रिसीव नहीं करते जिसके चलते किसान ग्रामीण अंचलों से पटवारियों को देखने किसानआते हैं परंतु पटवारी के ना मिलने से वापस चले जाते हैं जिस पर किसानों का पैसा और समय बर्बाद होता है और उनको इस भीषण गर्मी में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं

जाति प्रमाण पत्र दलालों के द्वारा बनवाए जा रहे हैं

नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है और विद्यालयों में जाति प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं जिसके चलते क्षेत्र के लोग अपने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने में इधर-उधर भटक रहे हैं जहां गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है वही कोलारस सहित ग्रामीण अंचलों के लोग अपने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील कार्यालय आ रहे हैं

इसके बावजूद भी उनको पटवारी के न मिलने से परेशान होना पड़ा है कोलारस की नई तहसील पर इस समय दलालों का कब्जा बन चुका है और दलालों द्वारा ले देकर जाति प्रमाण पत्र बनवाए जा रहे हैं कोलारस तहसील के आसपास दलाल प्रतिदिन घूमते हुए दिखाई देते हैं और वह देख लेते हैं कि कौन व्यक्ति क्या कार्य करवाने आया है वह उसे अपने ढांचे में ले लेते हैं और पैसा लेकर उनका काम कराने को तैयार हो जाते हैं

कुल मिलाकर इस समय विद्यार्थी वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे हैं बिना दलालों के उनका काम नहीं हो पाता है समय पर जिसके चलते वह दलालों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बनवाने को विवश दिखाई दे रहे हैं यदि विद्यार्थी स्वयं जाति प्रमाण पत्र बनवाने जाता है तो उसको कहीं पटवारी नहीं मिलता तो कहीं कोई कर्मचारी जिसके चलते वह दलालों के चंगुल में फंस जाता है और दलाल किस्म के लोग उनसे मनचाहे रुपए लेकर जाति प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं।

इनका कहना है
तहसील कार्यालय में नकल मिलने वाली खिडक़ी के बाहर लंबी लाइन लग रही है क्योंकि वीते दस दिनों से नकल नहीं मिल रही थी इससमय भीषण गर्मी पड़ रही है और धूप में किसान लाइन में लगने को मजबूर है अधिकारियों को वहां पर टीन सेट करवाना चाहिए जिससे किसान धूप में खड़े ना हो और उनको परेशान ना होना पड़े पटवारी जी समय पर नहीं मिलते जिसके चलते क्षेत्र के किसान परेशान होते हैं
विपिन खेमारिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कोलारस
G-W2F7VGPV5M