करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमौला थाना क्षेत्र के साजौर तिराहे से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक रेत से भरे डंपर ने स्विप्टि कार में सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में स्विप्टि कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र करैरा में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकोंं ने जिला चिकित्सायल रैफर कर दिया। जहां दो की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में डंपर के चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र पुत्र उत्तम सिंह कुशवाह उम्र 30 साल निवासी कस्बा मोहल्ला नरवर बीते रोज अपने चार साथियों के साथ स्विस्टि कार में सबार होकर नरवर की और जा रहा था। तभी सामने से आ रहे रेत से भरे पीले डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 1565 जिसपर एमपीडी लिखा हुआ था के चालक ने तेजी और लापरवाही से डंपर चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी। जिससे कार में सबार सुरेन्द्र पुत्र उत्तम सिंह कुशवाह उम्र 30 साल निवासी कस्बा मोहल्ला नरवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सबार नरेन्द्र मौर्य,कुलदीप मौर्य,सोनू मौर्य और केशव बंसल गंभीर रूप से घायल हो गए।
