पेनिक सिलाट नेशनल प्रतियोग्यता में शिवपुरी खिलाडिय़ों ने जीते 3 मैडल | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पेनिक सिलाट एसोसिएसन मध्य प्रदेश के सह-सचिव हितेन्द्र सिंह डान्डे  ने जानकारी देते हुऐ बताया कि इण्डियन पेनिक सिलाट फेडरेसन के नेशनल चैम्पियनशिप सब जूनियर पेनिक नेशनल प्रतियोग्यिता का आयोजन 21 से 23 जून को एल.एन.सी.टी. कॉलेज भोपाल मध्य प्र?देश में कि?या गया। जिला शिवपुरी की टीम ने और नेशनल में जिला शिवपुरी की टीम ने एक सिल्वर और 2 ब्राज मैडल जीते है। बताया गया है कि मप्र की टीम के साथ शिवपुरी के कोच हितेन्द्र सिंह डान्डे और टीम मैनेजर कुलदीप शाक्य भी गए थ।  

यह है विजेता विजेता खिलाडियो के नाम:-

बालक वर्ग में:- आर्यमन सिंह धाकड़- सिल्वर मैडल हैप्पी  डेज स्कूल छात्र
नैतिक कुमार विलोनिया- ब्राज मैडल हैप्पी डेज स्कूल छात्र

बालिका वर्ग में:- निविदिता सेजवार- ब्राज मैडल, शिवुपरी पब्लिक स्कूल

वही रिधिमा डान्डे, देविका मित्तल, पवित्रा महोविआ, आर्यन वाजपेयी, आर्यवर्धन शाक्य, करन रजक, दिव्याशं मित्तल ,ने भी नेशनल प्रतियोग्यिता मे एक-एक, दो-दो फाईट जीतकर अपनी जूझारू फाईट की और उपरोक्त खिलाडियो ने मैडल जीतकर अपनो संस्था , कोच स्कूल अपने परिजनो एवं जिला शिवपुरी को गोरम्बित किया, एवं शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया।
G-W2F7VGPV5M