खनियांधाना। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के क्यारा गांव में कल विद्याधर पुत्र शिवलाल लोधी निवासी क्यारा का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
जानकारी के अनुसार मृतक विद्याधर का शव उसके घर के बाहर चिरोल के पेड़ पर लटका मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को पेड़ से उतारा। परिजनों का कहना है कि मृतक विद्याधर गुरूवार की रात खाना खाकर सो गया और सुबह जब परिवारजनों की नींद खुली तो उसका शव चिरोल के पेड़ पर झूलता हुआ मिला।
