सामूहिक विवाह सम्मेलन घोटाला: शासकीय राशि हड़पने शादीशुदा जोड़ों का करा दिया सम्मेलन | KOLARAS, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस सरकार द्वारा कराई गए सामूहिक विवाह सम्मेलन बीते रोज 17 जून को कोलारस की मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ और 64 के करीब जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन में कोलारस जनपद पंचायत द्वारा पूरी व्यवस्थाएं जुटाई गई थी परंतु सम्मेलन कोलारस मंडी प्रांगण में टीन शैड के नीचे भीषण गर्मी में कराया गया। जिसमें जोड़ों से लेकर उनके परिजन रिश्तेदार तक भीषण गर्मी में तपते रहे यहां पर पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं थी।  इस दौरान सबसे अहम बात यह निकलकर सामने आइ्र कि शासकीय राशि को हडपने के लिए शादीसुधा जोडों को ही सम्मेलन में जोड दिया। जिसके चलते शासकीय राशि का दुरूपयोग कर राशि को गप कर गए।

कोलारस जनपद की ग्राम पंचायतों में टैंकर मौजूद हैं एक भी पानी का टैंकर वहां पर नहीं रखा गया यहां तक की खाने के पैकेट तक जनपद पंचायत के कर्ताधर्ताओं ने शिवपुरी से बनवाए जो की पूरी तरह से घटिया क्वालिटी के थे शामियाना भी वहां पर नहीं लगवाया गया।  सिर्फ पर्दे  लगाकर अपना फर्ज अदा कर लिया खाने की पैकेट के लिए लोग इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए तब जाकर उनको खाने के पैकेट मिले सामूहिक विवाह सम्मेलन में 64 के करीब जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ इनमें से अधिकतर जोड़े जिनकी शादियां मई माह में संपन्न हो चुकी हैं वह दोबारा शादी करनी सम्मेलन में आए जबकि शासन द्वारा विवाह सम्मेलन के लिए भारी-भरकम बजट दिया होगा।

परंतु इस बजट को अब सम्मेलन समाप्त होने के बाद फर्जी तरीके से बिल वाउचर लगाकर हजम करने की तैयारी जनपद पंचायत के कर्ताधर्ता ओं द्वारा कर ली गई है कुल मिलाकर इस बार लोगों को लगा कि नई सरकार है और सम्मेलन अच्छा होगा जिसके चलते अनेक जोड़ों ने अपने पंजीयन कराएं परंतु सम्मेलन स्थल पर व्यवस्थाएं और सुविधाएं ना देख कर उनके चेहरे मायूस हो गए पहले जब सम्मेलन कोलारस में होते थे तब अच्छी व्यवस्थाएंमिलती थी इस बार भी लोगों को लगा कि नई सरकार है और सम्मेलन अच्छा ही होगा परंतु सम्मेलन स्थलपर आने के बाद जोड़ों सहित उनके परिजनों को अवस्थाएं  चारों ओर दिखाई दी।

कुल मिलाकर कोलारस में बीते रोज 17 जून को संपन्न हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन पूरी तरह से फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सम्मेलन में जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे जिन्होंने फोटो खिंचा कर फेसबुक पर डाल कर वाहवाही लूट ली परंतु कोलारस में संपन्न हुए इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कितनी अवस्थाएं थी इससे उनको कुछ लेना देना नहीं है यदि आला अधिकारी कोलारस में संपन्न हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में लगाए गए बिल वाउचरों की बारीकी से जांच कराएं तो बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा निकलकर हम सबके सामने आ सकता है।