वरदान हॉस्पीटल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कल, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों देंगेे नि:शुल्क परामर्श | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सालय वरदान हॉस्पीटल महल रोड महाराणा प्रताप कॉलोनी में कल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डॉ अमित गुप्ता हदय रोग विशेषज्ञ, डॉ राजेन्द्र पवैया शिशुरोग ,डॉ रमन ओहरी सर्जन,डॉ मेघा प्रभाकर नाक,कान,गला, डॉ शैली सेंगर, स्त्री एवं प्रसूती, डॉ महेन्द्र वर्मा, जबडा एवं दंत रोग,डॉ एके पाराशर फिजिशयन,डॉ डीके पाण्डे फिजिशयन उपलब्ध रहेगें।

यह शिविर 23 जून को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें शिविर में शुगर,बीपी की जांच नि:शुल्क की जाएगी। साथ ही उचित परामर्श दिया जाएगा।