शिकायत कर्ता को पिछोर नपा अध्यक्ष के बेटे ने मिलकर पीटा FIR | PICHHORE, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
पिछोर। व्यक्ति की मारपीट करने पर पुलिस ने नगर परिषद पिछोर के अध्यक्ष पाराशर और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गणेश चौक पिछोर में सड़क की नाली का काम ठीक नहीं होने पर व्यक्ति ने ठेकेदार को टोक दिया था। सूचना पाकर नपाध्यक्ष अपने बेटे के साथ पहुंचे। यहां व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक फरियादी राजेश पुत्र हरभजन सोनी निवासी गणेश चौक पिछोर ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी का कहना है कि शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा था। काम ठीक नहीं होने पर ठेकेदार को टोक दिया था।

बाद में नगर परिषद अध्यक्ष संजय पाराशर अपने बेटे मयंक पाराशर के साथ शाम 4 बजे आए। दोनों में मिलकर मेरे साथ मारपीट कर दी। पिछोर थाना पुलिस ने रात 10.30 बजे नपाध्यक्ष पाराशर और उनके बेटे मयंक के खिलाफ धारा 452, 323, 294 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

हम मौके पर गए थे, पर मारपीट नहीं की
संबंधित व्यक्ति नाली अपनी मनमर्जी से बनवाना चाहता था। उसने कारीगर को भी भगा दिया था। हम मौके पर गए थे और फिर लौट आए थे। किसी के साथ मारपीट नहीं की। एफआईआर के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। यदि केस दर्ज हो गया है तो पुलिस से मांग रखेंगे कि मौका मुआयना करे और लोगों के बयान लिए।
संजय पाराशर, अध्यक्ष, नगर परिषद पिछोर