बोलता फोटो: साक्षात मौत का कुआं बने इस चेंबर का ढक्कन गायब, विभाग का ध्यान नही | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवुपरी। शहर में करोड़ों की लागत से सीवर परियोजना सालों से अधूरी पड़ी हुई है। शहर के कई इलाकों में 40 से 50 फीट गहराई तक सड़कें खोदे जाने के बाद सीवर लाइन बिछाई गई है। चेंबर बने हुए हैं।

योजना जब पूरी होगी तब होगी, लेकिन इस योजना की लापरवाही की हद यह है कि शहर के मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग पर बीएसएनएल कार्यालय के ठीक सामने 40 फीट गहरे सीवर के चेंबर का ढक्कन गायब हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लोग गड्ढे के आसपास पत्थर रखकर दुर्घटना टाल रहे हैं।

साफ दिखाई दे रहा है कि विशाल गहराई वाले इस गड्ढे में कोई गिरा तो बचना मुश्किल है, लेकिन पीएचई के जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं। इधर शहर के उत्क्रष्ट विद्यालय के सामने भी एक सीवर का ढक्कन गिरने की हालत में हैं। शहर के निवासी कपिल उपाध्याय और रमन अग्रवाल ने कहा कि किसी भी दिन कोई हादसा हो सकता है। इन ढक्कन को जल्द लगाया जाना चाहिए।
G-W2F7VGPV5M