शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पोहरी बस स्टेण्ड से आ रही है। जहां बीती रात्रि सिटी कोतवाली पुलिस ने बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विनोद पुरी की पोहरी बस स्टेण्ड पर स्थिति कबाडे की दुकान को रात्रि में 1 बजे सील कर दिया। इस मामले की शिकायत बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विनोद पुरी ने एसपी राजेश सिंह से की। उसके बाद आज फिर पुलिस उक्त सील की हुई दुकान पर पहुंची और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिलने पर पुलिस ने ही उक्त दुकान को खोल दिया।
जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विनोद पुरी की कबाडे की दुकान पर चोरी की बाईकों को काटा जाता है। इस सूचना पर कोतवाली में पदस्थ एसआई छारी मय दल के रात्रि में दुकान पर पहुंचे। दुकान में रात्रि में चौकीदार सो रहा था। तभी एसआई छारी ने दुकान का ताला लगाया और चाबी लेकर सील कर वापिस लौट आए।
उसके बाद दोपहर तक विनोदपुरी पुलिस के आने का इंतजार करते रहे परंतु पुलिस नहीं आई। तभी विनोद पुरी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। जिसपर एसपी ने तत्काल पुलिस को तलाशी लेने की बात कहकर तत्काल रवाना किया। मौके पर जाकर पुलिस ने दिन में फिर दुकान की तलाशी ली। परंतु दुकान में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने पर पुलिस ने खुद सील दुकान का ताला खोलकर विनोद पुरी को चाबी देकर आ गए।
इनका कहना हैे
रात्रि में मेरी दुकान चोरी के मामले में पुलिस ने बंद कर चाबी लेकर चले गए थे। उसके बाद हमने इस मामले की शिकायत एसपी से की। उसके बाद पुलिस आई लेकिन हमारी दुकान में कुछ नहीं मिला। अब रात्रि में पुलिस का कार्यवाही करने का क्या औचित्व है।
विनोद पुरी,जिलाध्यक्ष बजरंग दल
