दस्तक अभियान: 54 हजार बच्चों को बांटे ORS के पैकेट, संयुक्त संचालक ने किया निरीक्षण | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डाॅ.ए.के.दीक्षित ने उपस्वास्थ्य केन्द्र नाद का आकस्मिक निरीक्षण कर दस्तक अभियान की समीक्षा कर जानकारी ली एवं संबंधितों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला टीकाकरण अधिकारी एवं दस्तक अभियान के नोडल अधिकारी डाॅ.संजय ऋषिश्वर ने बताया कि अभियान के तहत 527 गांव को कवर किया जा चुका है। जिसमें 56 हजार बच्चों की स्कीनिंग की गई है। अभियान के तहत 54 हजार बच्चों को ओआरएस के पैकेट प्रदाय किए गए है। जिले की 435 गांव में स्वास्थ्य ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच, किशोरी बालिकाओं को सेनेट्री नेपकिन का उपयोग, बच्चों में टीकाकरण आदि जानकारी दी गई है।

दस्तक अभियान के तहत कम बजन के 114 बच्चें पाए जाने पर उन्हें जिले की विभिन्न एनआरसी (पोषण पुर्नवास केन्द्र) में भर्ती कराया गया है। 06 बच्चों को रक्त की कमी पाई गई तथा 78 बच्चें ऐसे पाए गए जो जन्मजात विकृत है।