शिवपुरी। खबर जिले क सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम जामखों से आ रही है। जहां बीते रोज एक घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवर सहित 10 किलो शुद्ध देशी घी पार कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना सिरसौद में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार हरिओम पुत्र लक्ष्मीचन्द्र धाकड उम्र 25 साल निवासी जामखों अपने परिवार के साथ घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा था। तभी रात्रि में चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए घर का ताला तोडकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना सिरसौद में कीं जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
बताया गया है कि इन दिनों चोरों की नजर जामखो गांव पर है। यहां लगातार एक के बाद एक चोरी की बारदातें हो रही है। परंतु कई मामलों में पुलिस महज आवेदन लेकर फरियादीयों को चलता कर दे रही है। जिसके चलते उक्त चोरी रिकोर्ड में नहीं आ रही है। इस मामले में चोर घर में रखे सोने के हार, दो करधौनी, पायल, दो सोने की अंगूठी सहित 10 किलो घी पार कर ले गए है।