पुरानी शिवपुरी के कालिया मर्दन मंदिर पर चोरों का धावा, 12 मूर्तियां ले गए चोर | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत आने वाले आईटीआई रोड, बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में स्थित प्राचीन कालिया मर्दन मंदिर पर आज रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर  अष्ट धातु, पीतल व चांदी का मुकुट, चांदी का छत्र सहित 12 मूर्तियों को चोरी कर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी कुबेर नाथ गौड़ को अल सुबह लगी जब वह मंदिर पूजा करने के लिए आए । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह , एसडीओपी व देहात थाना पुलिस मौके पर पहुची।

जानकारी के अनुसार पुजारी बीती रात मंदिर का ताला लगाकर बजरिया स्थित अपने घर सोने चले गए। बुधवार सुबह जब वह मंदिर पूजा करने आए तब उन्होने देखा मंदिर के सभी ताले लगे हुए है, लेकिन राजदरबार मंदिर का ताला टूटा हुआ पड़ा और मंदिर में रखी राधा कृष्ण की अष्ट धातु की मूर्ति सहित 12 मूर्तियां नही दिखी। उसके बाद उन्होने देहात थाना पहुँचकर  पुलिस को घटना की जानकारी दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्नोफर डॉग के साथ तफ्तीश शुरू की । थोड़ी देर बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, एसडीओपी व देहात थाने का फोर्स  आ गया। 

विदित हो कि कालिया मर्दन मंदिर उन मंदिरो में शुमार है जिन्हें बीते वर्ष मध्यप्रदेश शासन की खेल एवं युवा कलयुग धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री  विधायक यशोधरा राजे ने 47 लाख रुपए से मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम से इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था । घटना की जानकारी मिलते ही यशोधरा राजे जन सम्पर्क कार्यालय व मंदिर आयोजन समिति के तेजमल सांखला, राजेंद्र शिवहरे, संजय गौतम, कपिल जैन ने पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी।

इन मूर्तियों को चोरो ने बनाया निशाना

कालिया मर्दन मंदिर के राजदरबार में रखी राधा कृष्ण की अष्टधातु की दो मूर्तियां, ग्वाल। महाराज की पांच मूर्तियां, दुर्गा मैया की पीतल की मूर्ति, तीन मूर्ति लड्डू गोपाल महाराज, दो मूर्ति पार्वती गणेश की पीतल की व चांदी का मुकुट औऱ चांदी का छत्र अपने साथ ले गए।
G-W2F7VGPV5M