शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आज जिले में मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया। इसी कड़ी में जिले के ग्राम छर्च निवासी श्री संजय रजक पुत्र रामहेत रजक, ग्राम अचरौनी निवासी सतीश जाटव पुत्र रमेश जाटव, ग्राम विलरई निवासी अच्छेलाल पुत्र जगदीश वंशकार, ग्राम आहार बानपुर निवासी विनोद पुत्र बंशी जाटव, ग्राम खजूरी निवासी रानी पुत्री शिवनंदन यादव और रचना पुत्री बद्री योगी की आज शादी होने के बाद भी पहले मतदान करने का निर्णय लिया। इसी कडी में सबसे अहम मामला ग्रा डागवर्वे में हुआ। जहां दूल्हा बने भाजपा नेता रामसेवक किरार घर से बकायदा तैयार होकर बैंड बाजे के साथ घर से निकले। उसके बाद उन्होंने मतदान किया और उसके बाद वह अपनी दुल्हन लेने रबाना हुए।
इसी के चलते तीनों युवाओं ने अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसके बाद ही उन्होंने शादी समारोह के कार्यक्रम में भाग लेंगे। मतदान उपरांत संजय रजक, सतीश जाटव, अच्छेलाल एवं रचना योगी ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है। वोट डालने के बाद ही हम कोई दूसरा काम करेंगे।
इसलिए हमने सबसे पहले अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कोलारस विधानसभा क्षेत्र भाग संख्या 05 पडौदा में सुरेश पुत्र संतोष सिंह व आदिवासी युवती संता पुत्र शर्मा आदिवासी ने अपनी शादी की रस्म शुरू होने व दूल्हा सुरेश सिंह ने बारात की रबानगी के पूर्व अपने मतदान केंद्र शासकीय माध्यमिक विद्यालय के आतरिक कक्ष में पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया। इस मौके बीएलओ मुकेश आचार्य, सचिव राहुल शुक्ला,सहायक सचिव राजेश कुशवाहा उपस्थित थे । वहीं ग्राम पोहरी के ग्राम डागवर्वे में दूल्हा रामसेवक किरार बैंडबाजे के साथ गांव के मतदान केन्द्र पर पहुंचा और मतदान किया।