पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के तहत पिपरा बस स्टैंड पर एक टैंकर खंबे से टकराकर पलट गया। टैंकर पलटने से पास से गुजर रहा एक बालक के ऊपर जा गिरा जिससे वह चोटिल हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
फरियादी महेश पुत्र धनीराम जाटव निवासी पिपारा ने बताया कि बीते रोज जब वह अपने पुत्र राजा जाटव के साथ जा रहा था तभी पिपारा बस स्टैंड पर तेज गति से आ रहा एक टैंकर खंबे से टकरा गया। खंबे से टकराने के बाद टैंकर पलट गया और उसका पुत्र राजा नीचे दब गया। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। टैंकर पलटते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और घायल बालक को निकाला और उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया।