करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला के ग्राम सिरसौद में स्थित टावर के पास कुएं से पानी भर रहे एक युवक बादल पुत्र अजरेन्सी बैल पारदी निवासी सिंघपुर जिला ललितपुर की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक शराब के नशे में कुएं पर पानी भरने के लिए गया था और नशे के चलते ही वह कुएं में गिर गया।
जिसका शव बमुश्किल ग्रामीणों ने बाहर निकाला। इसके बाद परिजन उसके शव को ले जाने के लिए घंटों भटकते रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम हाउस तक भिजवाया। मृतक सिरसौद में स्थित माता मंदिर पर आयोजित मेले में बिंदी, रोरी, चंदन की दुकान लेकर आया था।