शिवपुरी के रेडिऐन्ट कॉलेज में हुआ विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन, बनाए आकर्षक मॉडल | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रेडिऐन्ट आई.टी.आई में शिल्पकाल प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साइंस, इंजी. ड्रांइग एवं आईटी पर आधारित विज्ञान मॉडल प्रर्दशनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर संस्था के संचालक शाहिद खान, खुशी खान एवं अखलाक खान ने मॉडल बनाने वाले  छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं मॉडल की तकनीक की सराहना की।

इलैक्ट्रीशियन के छात्र इदरिश खान ने ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट पर आधारित मॉडल बनाया  जिसके द्वारा रात होने पर सारे शहर की स्ट्रीट लाइट ऑटोमेटिक चालू एवं सुबह होने पर बंद होगी, छात्र राशील खान, अरबाज, हदेश, रानू ने ड्रिल मशीन का मॉडल तैयार किया, छात्र उमेश सोनी , अनुभव, राहुल, कृष्णा, पवन ने अमेजिंग वॉटर फॉल, लाई-फाई प्रोजेक्ट का मॉडल प्रयास त्यागी, राजकुमार त्यागी, अजय रजक ने छात्र बादल, हर्ष, धीरेन्द्र, सुमित, निखिल, हर्षित ने सेव वॉटर का प्रोजेक्ट, फिटर के छात्रों ने लोहे की बैलगाड़ी एवं तोप का मॉडल तैयार किया।

छात्राओं आभा, अनुष्का,अंजलि,सालोनी ने क्लीन इंडिया का प्रोजेक्ट तैयार किया, तैयबा, मुस्कान, लवली,एकता ने सॉलर सिस्टम और रानी ने एटीएम का प्रोजक्ट बनायें एवं छात्र अनुभव मौर्य ने पक्षीयों को पानी पिलाने के लिए रॉ मटेरियल से सकोरा तैयार किया गया जिसमें कोई खर्च नही आया इस प्रयास को काफी सराहा गया। मॉडल प्रतियोगिता में कृष्ण मुरारी शर्मा, अभिषेक शर्मा, योगेन्द्र कुशवाह, गौरव अग्रवाल एवं मनीष धाकड की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
G-W2F7VGPV5M