रेडिऐन्ट कॉलेज में हुआ लघु शोध प्रस्तुतिकरण का आयोजन | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रेडिऐन्ट ग्रुप अन्तर्गत रेडिऐन्ट न्यू रेडिऐन्ट आई.टी.आई के छात्र-छात्राओं ने "इर्न्फोमेंशन सर्च एंड एनालिसिस स्किल्स" कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में छात्रों ने सोशल मीडिया, डिजिटल इंडिया मिशन, कुटीर उद्योग एवं रोजगार, ई-पेमेंट, नैट बैंकिग, ग्लोवल वार्मिंग, जंकफूड, स्मार्ट सिटी, ट्रेेफिक मैनेजमेंट, पर्यावरण संरक्षण, जैसे विषयों पर तथ्यपरक जानकारी एकत्र का विश्लेषण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्रों ने पीपीटी, चार्ट पेपर आदि का प्रयोग कर प्रस्तुतिकरण को रोचक बनाया।


इस अवसर पर रेडिऐन्ट आई.टी.आई की प्राचार्य डा. शबाना खान ने छात्रों को विषय से संबधित सूचनायें संग्रहित करने के लिए विश्वसनीय माध्यमों के प्रयोग की सलाह दी। आपने प्रिजेंटेशन को प्रभावी बनाने के टिप्स भी छात्रों को दिए। 

संचालक शाहिद खान ने कहा कि यह एक लघु शोध प्रबंध तैयार कराने एवं उसके प्रिजेंटेशन का आयोजन है जो छात्रों की एकाग्रता बढाने व व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है। कॉ-ओर्डिनेटर अखलाक खान ने शोधार्थी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आपने जीवन उपयोगी विषयों पर अच्छा विश्लेषणात्मक रिपोर्ट सदन में रखी है। ये रिपोर्ट भविष्य के शोधार्थी छात्रों को सहायक होगी। 

पुरूस्कार पाकर खुश हुए छात्रो ने स्वरोजगार, वन संरक्षण, इंटरनेट, महिला सशक्तिकरण, जंक फूड, स्मार्ट सिटी संबधित विषयों पर उत्कृष्ट विषय वस्तु एवं प्रभावी प्रस्तुतिकरण  के लिए छात्रों को पुरूस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरूस्कार दिव्यांश दुबे, द्वितीय पुरूस्कार निखिल सिंघल एवं तृतीय पुरूस्कार विपुल तिवारी एवं, अंजलि, तैयबा,अनुष्का आदि को पुरूस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन पूनम गुप्ता एवं कृष्णमुरारी शर्मा ने किया तथा आयोजन में गौरव अग्रवाल, मनीष जैन, योगेन्द्र , महेन्द्र शर्मा, बलराम शर्मा, नरेश गोलिया आदि स्टाफ उपस्थित रहे। 
G-W2F7VGPV5M