संत फार्म पर विवाहित महिला के साथ डर्टी टच | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस के संत फार्म पर स्थित मकान में घुसे एक आरोपी ने एक विवाहित महिला के साथ छेडख़ानी कर दी। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने कोलारस थाने पहुंचकर दर्ज करार्ई है।

26 वर्षीय प्रीति (परिवर्तित नाम) मंगलवार की सुबह 11 बजे अपने घर पर काम कर रही थी तभी उसका सजातीय युवक संजय धाकड़ उसके कमरे में घुस आया और पीडि़ता के साथ अशलील हरकतें करनी शुरू कर दी जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।