बडी खबर: परमिट लेकर ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था युवक अचानक लाईट आ गई, मौत | POHRI, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरी से आ रही है। जहां बीते रोज झिरी कस्बे में ही आबादी की स्पलाई वाली लाईन पर काम कर रहे एक युवक की करंट लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजन तत्काल लाश को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। परंतु युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार झिरी निवासी हक्के धाकड उम्र 25 साल के गांव में लाईट खराब हो गई थी। इस लाईट को जोडने हक्के ने लाईनमेन से परमिट लिया और वह ट्रांसफार्मर पर चढ गया। जैसे ही वह ट्रांसफार्मर पर चढा उसमें करंट आ गया। जिससे युवक ट्रांसफार्मर से चिपक गया।