सिरफिरे संग्राम सिंह ने मेरी बेटी को मारकर कुएं में फेंका है: पिता का आरोप | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाने क्षेत्र से आ रही है कि थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रखौरा राजापुर गांव में पिछले महीने एक युवती की लाश कुंए मिली थी। मृत लड़की के पिता ने एसपी आफिस में एसपी शिवपुरी को आवेदन दिया हैं कि मेरी बेट की हत्या कर लाश कुंए में फैकी हैं। हत्यारा मेरी बेटी पर शादी करने का दबाब बना रहा था।  

जानकारी के मुताबिक संग्राम सिंह पुत्र काशीराम लोधी निवासी रखौरा राजापुर का कहना है कि उसकी बेटी कल्ली उर्फ अर्चना लोधी 28 अप्रैल की शाम गायब हो गई थी। वह दो दिनों से बेटी की तलाश कर रहा था। लेकिन उसकी लाश 30 अप्रैल की सुबह 8 बजे कुएं में मिली। 

संग्रामसिंह ने गांव के ही देवेंद्र नामक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी को वह कई दिनों से राह चलते रोक लेता था। बेटी हमसे शिकायत करती थी। युवक जबरदस्ती विवाह करना चाहता था। शादी नहीं करने पर जबरन उठाकर ले जाते की धमकी देता था। साथ ही यह बात मां, पिता या भाई को बताने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी देता था।

पत्नी बनकर नहीं रहने पर जान से मारने की धमकी कई बाद दे चुका था। 28 मई की शाम 8 बजे बेटी शौच करने गई तो, फिर लौटकर नहीं आई। पुलिस अधिकारियों ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।