शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी से आ रही है। जहां बीते रोज एक नाबालिग किशोरी अपने बीएफ के साथ घर से भाग गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने फिजीकल थाने में की। जहां किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार संजय कॉलोनी निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी अपने घर से बाजार की कहकर गई हुई थी। देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने किशोर की तलाशी की। जब किशोरी कही नही मिली तो जब जानकारी जुटाई तो सामने आया कि किशोरी का मौहल्ले के ही कमली शाक्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब परिजनों ने कमली की तलाश की तो सामने आया कि कमली भी घर से गायब है।
इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी । पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।