200 साल बाद आज आजाद हुआ हैं शिवपुरी, तात्या पर श्रद्धाजंलि देने पहुंचे युवाओ ने कहा, देखे VIDEO | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और लगातार 4 बार से गुना शिवपुरी लोकसभा से सांसद चुनते आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्हीं के प्यादे ने जोरदार पटकनी दी है। सिंधिया परिवार का गढ माना जाने बाला शिवपुरी गुना जो कि इस परिवार के लिए अजेय सीट थी।

इस सीट पर भाजपा के डमी प्रत्याशी माने जा रहे केपी यादव ने सांसद सिधिया को 1 लाख 25 हजार मतों से हराया है। उनकी हार के बाद आज शाम शहर के युवा एकत्रित होकर तात्याटोपे के शहीद स्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए युवाओं ने कहा कि आज 200 साल बाद शिवपुरी आजाद हो पाया है। यह वह सिंधिया थे जिन्होंने जेएनयू में कन्हैया कुमार के भारत तेरे टुकडे होगें जैसे शब्द का समर्थन किया। इसी परिवार की वजह से 1857 में झांसी की रानी शहीद हो गई थी।

आज 200 साल बाद शिवपुरी इन महाराज की गुलामी से आजाद हो पाया है। तात्याटोपे स्मारक पर दीप जलाकर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित कर युवाओं ने आतिशबाजी की। उसके बाद युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। 
G-W2F7VGPV5M