पढिए कैसे बच्चों का हठयोग काम आएगा लोकसभा में चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने में | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए कई तरह की कवायाद चुनाव आयोग कर रहा हैं, इस क्रम में अब बच्चो की हठ को भी चुनाव आयोग मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए प्रयोग कर रहा है। इस क्रम में लोक शिक्षण संचनालय ने जिला शिक्षा अधिकारी का पत्र लिखा हैं।

जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं से 26 अप्रैल को अपने पालकों को भावनात्मक पत्र लिखवाने के लिए कहा गया है। जिसमें बच्चों द्वारा अपने बड़ों से मतदान का अनुरोध का जिक्र रहेगा। 

जारी निर्देशों के अनुसार 26 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे से 11 बजे तक शिक्षक, अध्यापक व प्राचार्यों द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के महत्व के बारे में जागरुक किया जाएगा। 

फिर 11 बजे से 12 बजे तक छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं परिजन, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी , मौसा-माैसी, बुआ,-फुफा आदि अपनी भाषा में मतदान का महत्व बताते हुए पत्र लिखकर भावनात्मक अनुरोध किया जाएगा। 

ताकि वे लोकसभा चुनाव 2019 में निर्धारित तारीख पर मतदान जरूर करें। दूसरे दिन 27 अप्रैल को ही सभी छात्र-छात्राएं लिखे गए पत्र पर परिजनों को मतदान करने की सहमति विषयक टीप व हस्ताक्षर कर उक्त सहमति पत्र स्कूल में अपनी कक्षा के शिक्षक या अभियान के लिए प्राचार्य व हेडमास्टर द्वारा अधिकृत शिक्षक को जमा कराएंगे।

छात्रों से हठ पूर्व पालकों से मतदान कराने का आग्रह 
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए कहा जा रहा है। मतदान वाले दिन वे अपने पालकों को हठ पूर्वक मतदान केंद्र तक लाएं और उनके मतदान करने के बाद उनकी अमिट स्याही लगी उंगली दिखाते हुए अपने साथ सेल्फी लें तथा फोटो को स्कूल के साथ शेयर करें। 

कलेक्टर को सौंपेंगे शपथ पत्र 
सभी छात्र-छात्राओं द्वारा पालक, परिजनों के हस्ताक्षर के बाद सहमति पत्रों को 27 अप्रैल को ही संस्था प्रमुख द्वारा बीईओ को दोपहर 2 बजे तक सौंपे जाना है। फिर ये ही शपथ पत्र कलेक्टर को शाम 5 बजे तक सौंपें जाएंगे। कलेक्टर द्वारा उक्त गतिविधियों का प्रतिवेदन लोक शिक्षण संचालनालय को भेजा जाएगा।