शिवपुरी। शिवपुरी नगर की जल समस्या का सामाधान नही हो पा रहा हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भारत के पीएम नरेन्द्र भाई मोदी भी शिवपुरी की जलसमस्या के लिए शहर की जनता को एक लंबा चौडा भाषण पिला गए थे। इस भाषण के असर से शहर ने पिछले लोकसभा चुनाव में शिवपुरी विधानसभा के मतदाताओ ने सिंधिया को हरा दिया था।
सरकार दिल्ली से लेकर शिवुपरी तक भाजपा की सरकार थी,लेकिन जलसंकट नही टला। देश में लोकसभा का दौर शुरू हो गया हैं,लेकिन समस्या वही की वही है। आज भी शिवुपरी की जल समस्या अपना विकराल रूप धारण की हुई है। सिंध से कई इलाको में पानी आने की खबरे आ रही हैं,लेकिन शहर का सबसे बडा आवर हैड टैंक जिसे हम मोती बाबा की पानी की टंकी कहते हैं वह अभी भी प्यासा हैं,इसके प्यासे होने के कारण इस क्षेत्र के लोगो को 3 किमी दूर से पानी अपने सर पर ढोना पड रहा है। इसमें न तो सिंध का पानी आ रहा है और न ही चांद पाठे का।
फिजिकल पानी की टंकी से सप्लाई होने वाले इलाकों में जल सप्लाई नहीं हो पा रही है। लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि एक हफ्ते से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। शहर के वार्ड 35 व अंबेडकर कॉलोनी में भी पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
शहर के इन क्षेत्रो के जाता है इस टंकी का पानी
शहर की फिजिकल की पानी की टंकी से शहर के प्राइवेट बस स्टैंड, फिजिकल, इंदिरा कॉलोनी, गुरुद्वारा क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, लेकिन एक हफ्ते से पानी की सप्लाई न होने से इन इलाकों में जल सप्लाई न होने से यहां लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं। लोगों का कहना है कि यहां नलकूप भी बंद पड़े हैं। इसलिए पानी की किल्लत ज्यादा है।
वार्ड 35 में जल संकट
इधर वार्ड 35 में भी जलसंकट से हालात विकराल हैं। टैंकर आ नहीं रहे हैं। लोगों को पानी के लिए 3 से 4 किमी दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। इस वार्ड की पार्षद ने भी नपा में लिखकर दिया है कि उनके वार्ड में भीषण जलसंकट है। ऐसे में यहां पानी के लिए इंतजाम किए जाएं, लेकिन नपा के दावों के इतर वार्ड में पानी की समस्या विकराल होती जा रही है।
अंबेडकर कॉलोनी में दो नलकूप फेल
अंबेडकर कॉलोनी में तीन नलकूप हैं। एक नलकूप ने पहले से ही पानी देना बंद कर दिया था। बाकी के दो नलकूपों ने भी साथ छोड़ दिया है। उन्होंने भी पानी देना बंद कर दिया है। ऐसे में 5 दिन से वार्ड में पानी का संकट गहरा गया है। लोगों को पानी के लिए हाइडेंटों पर जाना पड़ रहा है, तब कहीं जाकर साइकिल से पानी भरकर ला रहे हैं।
36 हजार आबादी के सामने गहराया है जलसंकट
वार्ड 35 और अंबेडकर कॉलोनी की करीब 5 हजार आबादी पानी के लिए परेशान हो रही है। फिजिकल की टंकी से पानी की सप्लाई न होने से करीब 30 हजार आबादी के सामने जलसंकट खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि सिंध के पानी से टंकी जोड़ने का दावा तो अधिकारियों ने किया था, लेकिन पानी अब तक टंकी में नहीं आया है, जिससे लोगों के सामने जलसंकट खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि सिंध के पानी के न आने से कई इलाकों में लोग परेशान हो रहे हैं।
अंबेडकर कॉलोनी के निवासियो का कहना है कि नलकूपों ने पानी देना बंद कर दिया है, जिससे जलसंकट गहरा गया है। लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कॉलोनी से 3 किमी दूर हाइडेंट पर पानी भरने जाते हैं। यहां भी कई बार घंटों खड़ा रहना पड़ता है।
पार्षद ने कहा कि
वार्ड 35 के लोगो को एक बूंद पानी नहीं मिल रहा। शहर के और वार्ड में तो टैंकर चालू कर दिए इस वार्ड में एक भी टैंकर चालू नहीं किया है। मेरे वार्ड के लोग पानी के लिए परेशान है।
नीरज खटीक पार्षद वार्ड 35
