Shivpuri में झांसी तिराहे पर जेठानी ने देवरानी के सिर पर पत्थर पटक दिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पुलिस थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत आने वाली झांसी तिराहा घोड़े के पीछे निवास करने वाले झा परिवार में पारिवारिक विवाद के चलते जेठानी ने अपनी ही छोटी देवरानी के सिर में पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने देवरानी की शिकायत पर जेठानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

फरियादी बबीता झा पत्नी स्व.श्री अशोक कुमार झा उम्र 44 वर्ष निवासी झांसी तिराहा घोड़े के पास शिवपुरी ने बताया कि बीती 20 जनवरी को दोप.3:30 बजे जब वह जेठ राजेश कुमार झा व उनके पुत्र शुभम झा के साथ पारिवारिक संपत्ति के हिस्सेदारी को लेकर चर्चा कर रही थी कि तभी जेठ राजेश झा व जेठानी कविता झा के द्वारा वाद-विवाद करने लगे और कहने लगा कि तुम ही मेरे लड़के को बहलाकर लड़ाई करवाती हो तब मैं देवरानी इस विवाद से आहत होकर अपने कमरे में चली गई।

तभी रात्रि करीब 8 बजे जब बबीता अपने कमरे में मौजूद थी जब जेठ के लड़के शूुभम झा का फोन आया कि चाची मैं पापा की रिपोर्ट करने थाने आ गया हॅू, तुम भी थाने आ जाओ, तब बबीता अपने पुत्र आयुष के साथ पुलिस थाने खाना खाकर घर के बाहर निकली तो छत से जेठानी कविता झा के द्वारा छत से अश्लील गालियां दी गई और पीछे से फरियादी बबीता झा के सिर में पत्थर मारकर घायल कर दिया और खून निकलने लगा।

अपने साथ हुई इस मारपीट को लेकर फरियादी बबीता झा पुलिस थाना देहात पहुंची और जेठानी कविता झा के खिलाफ शिकायत की जिस पर पुलिस ने जेठानी कविता झा के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।