शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार की मंशा है कि बच्चे भी वन्य जीवों और वन्य प्राणियों से परिचित हो और उनके जीवन शैली को देखते हुए अन्य लोगों को प्रेरित करने का कार्य करें, वन परिक्षेत्र कोलारस के द्वारा मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा माधव नेशनल पार्क का भ्रमण करते हुए वन्य जीवों को करीब से देखा और उनके जीवन के बारे में जानकारी हासिल की साथ ही कई जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया।
निश्चित रूप से वन्यजीव और वन्य प्राणियों से परिचित करने का माध्यम ही अनुभूति कार्यक्रम है। अनुभूति कार्यक्रम के बारे में यह जानकारी प्रदान की वन परिक्षेत्र कोलारस गोपाल सिंह ने जिन्होंने कोलारस क्षेत्र के सांदीपनि विद्यालय एवं शास. मॉडल उ.मा.वि. कोलारस के करीब 150 से अधिक बच्चों को अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से माधव नेशनल पार्क का भ्रमण कराय और जॉर्ज कैसल की कोठी से लेकर पूरे वन क्षेत्र की गतिविधियों से बच्चों को अगवत कराया।
निश्चित रूप से वन्यजीव और वन्य प्राणियों से परिचित करने का माध्यम ही अनुभूति कार्यक्रम है। अनुभूति कार्यक्रम के बारे में यह जानकारी प्रदान की वन परिक्षेत्र कोलारस गोपाल सिंह ने जिन्होंने कोलारस क्षेत्र के सांदीपनि विद्यालय एवं शास. मॉडल उ.मा.वि. कोलारस के करीब 150 से अधिक बच्चों को अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से माधव नेशनल पार्क का भ्रमण कराय और जॉर्ज कैसल की कोठी से लेकर पूरे वन क्षेत्र की गतिविधियों से बच्चों को अगवत कराया।
इस दौरान सभी के द्वारा यहां सामूहिक रूप से फोटो सेशन भी किया गया और दोपहर का भोजन साथ करने के पश्चात द्वितीय सत्र में बच्चों के लिए आकर्षक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने भी अनुभूति कार्यक्रम को अपने विचारों के माध्यम से व्यक्त किया। जिसमें मॉडल स्कूल के शिवम कोली ने अपने अनुभवों में बताया कि उन्होंने वन क्षेत्र में टै्रक की जानकारी प्राप्त की और नेशनल पार्क भ्रमण के दौरान वन्यजीव नीलगाय, हिरण, बंदर, हाथी और मगरमच्छ सहित अन्य जीवों को करीब से देखने का अवसर प्राप्त हुआ, इसके अलावा जॉर्ज कैसल की कोठी देखी, चांदपाठा पहुंचे और वहां का आनंद लिया।
इसके अलावा छात्रा कृष्णा प्रजापति व प्रेम दांगी ने भी अपने अनुभवों को पर्यावरण संरक्षण, बाघ की तरह सुरक्षित और सुरक्षित करने पर बल दिया, पेड़ लगाना और उसकी देखरेख करने का आह्वान भी किया। इस अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों के लिए तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न विषयों को लेकर बच्चों ने अपना भाषण दिया इसमें मॉडल स्कूल की ओर से नीरज कुशवाह ने बाघा विषय पर, नीतू रावत ने मगरमच्छ विषय पर, नमन कुशवाह ने व मनीषा कुशवाह ने कलेक्टर विषय पर भाषण दिया, वहीं दूसरी टीम में सांदीपनि शास.विद्यालय की ओर से पूनम दांगी ने प्रधानमंत्री विषय पर, वैशाली जाटव ने जंगल विषय, समीक्षा शर्मा ने वन मंत्री विषय एवं ऋषिका गुप्ता ने फॉरेस्ट ऑफिसर पर भाषण दिया, इसके अलावा एक विशेष भाषण मासूम बालिका अवनि राजन के द्वारा मैं चिकित्सक के रूप में अपना वक्तव्य दिया गया।
यहां प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पूनम दांगी ने जबकि द्वितीय स्थान पर मनीषा कुशवाह व तृतीय स्थान पर अवनि राजन रही, सभी प्रतिभागियों को रेंजर गोपाल सिंह व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं मीडिया से राजू यादव ग्वाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर सांदिपनि शासकीय विद्यालय के शिक्षक हरिशंकर मथेनिया, नीरज श्रीवास्तव, नीरज कुमार खरे, राघवेन्द्र सिंह लोधी, श्रीमती डिम्पलपुरी एवं कुं.बुलबुल सेन रही जबकि शासकीय मॉडल उ.मा.वि. कोलारस की ओर से शिक्षक दीपक भार्गव, अजय भार्गव, श्रीमती प्रियंका भदौरिया,राजेन्द्र कुशवाह व श्रीमती वंदना शिवहरे मौजूद रही। इस दौरान आभार प्रदर्शन डिप्टी रेंजर रूकमणी भगत के द्वारा व्यक्त किया गया।
इसके अलावा छात्रा कृष्णा प्रजापति व प्रेम दांगी ने भी अपने अनुभवों को पर्यावरण संरक्षण, बाघ की तरह सुरक्षित और सुरक्षित करने पर बल दिया, पेड़ लगाना और उसकी देखरेख करने का आह्वान भी किया। इस अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों के लिए तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न विषयों को लेकर बच्चों ने अपना भाषण दिया इसमें मॉडल स्कूल की ओर से नीरज कुशवाह ने बाघा विषय पर, नीतू रावत ने मगरमच्छ विषय पर, नमन कुशवाह ने व मनीषा कुशवाह ने कलेक्टर विषय पर भाषण दिया, वहीं दूसरी टीम में सांदीपनि शास.विद्यालय की ओर से पूनम दांगी ने प्रधानमंत्री विषय पर, वैशाली जाटव ने जंगल विषय, समीक्षा शर्मा ने वन मंत्री विषय एवं ऋषिका गुप्ता ने फॉरेस्ट ऑफिसर पर भाषण दिया, इसके अलावा एक विशेष भाषण मासूम बालिका अवनि राजन के द्वारा मैं चिकित्सक के रूप में अपना वक्तव्य दिया गया।
यहां प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पूनम दांगी ने जबकि द्वितीय स्थान पर मनीषा कुशवाह व तृतीय स्थान पर अवनि राजन रही, सभी प्रतिभागियों को रेंजर गोपाल सिंह व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं मीडिया से राजू यादव ग्वाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर सांदिपनि शासकीय विद्यालय के शिक्षक हरिशंकर मथेनिया, नीरज श्रीवास्तव, नीरज कुमार खरे, राघवेन्द्र सिंह लोधी, श्रीमती डिम्पलपुरी एवं कुं.बुलबुल सेन रही जबकि शासकीय मॉडल उ.मा.वि. कोलारस की ओर से शिक्षक दीपक भार्गव, अजय भार्गव, श्रीमती प्रियंका भदौरिया,राजेन्द्र कुशवाह व श्रीमती वंदना शिवहरे मौजूद रही। इस दौरान आभार प्रदर्शन डिप्टी रेंजर रूकमणी भगत के द्वारा व्यक्त किया गया।